Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi Adityanath
, सोमवार, 1 अगस्त 2022 (12:14 IST)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और विजय सिंह मीणा को हटा दिया है। शासन ने 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर, जबकि बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है।

खबरों के अनुसार, कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय कुमार नमाज के दौरान हुई हिंसा को लेकर निशाने पर थे। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए डीके ठाकुर पर गाज गिरी है। शासन ने 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया है।

सभी अधिकारी डीजी और एडीजी स्तर के हैं।पुलिस अधिकारियों में चर्चा है कि डीके ठाकुर को बेहतर जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा सीबीसीआईडी के डीजी गोपाल लाल मीणा भी हटा दिए गए हैं। मीना को कोऑपरेटिव सेल भेजा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आजादी का अमृत महोत्सव : हम कौन थे, क्या हो गए हैं, और क्या होंगे अभी...