Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ ने बनाई 'ड्रीम टीम'

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ ने बनाई 'ड्रीम टीम'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक ड्रीम टीम बनाई है। ड्रीम टीम में प्रदेश के 18 जिलों के डीएम को जगह मिली है। 20 अप्रैल को विभागों के प्रजेंटेशन खत्म होने के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर होंगे। सीएम के सामने 29 आईएएस अफसरों को बदलने की फाइल रखी गई थी। इन अफसरों को मसूरी ट्रेनिंग के लिए जाना था लेकिन योगी ने 11 अधिकारियों को छोड़ दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि जिन अफसरों पर योगी ने भरोसा नहीं जताया है उन्हें ट्रनिंग पर भेज दिया है। योगी आदित्यनाथ की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले डीएम की लिस्ट में 12 नाम हैं लेकिन इनमें से एक पर योगी आदित्यनाथ की कृपा दृष्टि हो गई। 
 
उल्लेखनीय है कि हर आईएएस को नौकरी शुरू होने के सात से दस साल के बीच अनिवार्य रूप से ट्रेनिंग पर जाना पड़ता है। इसके बाद इनकी पोस्टिंग नए सिरे से होगी। 20 अप्रैल को विभागों के प्रजेंटेशन खत्म होने के बाद बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर होंगे। कई मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री योगी से अपने मंत्रालयों के सचिवों को बदलने की मांग की है। ऐसे में जिन 18 अधिकारियों को रोका गया है उनका वजन इस सरकार के दौरान बढ़ना तय माना जा रहा है।
 
दो दिनों पहले ही योगी आदित्यनाथ के पास 29 जिलों के डीएम बदलने की एक फाइल आई थी। योगी ने इन सबके बारे में फीडबैक लिया कि कहां-कहां इनकी पोस्टिंग रही और कैसा काम किया। साथ ही योगी ने ये भी जाना कि इन पर किस तरह के आरोप लगे। जानकारी लेने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलाधिकारियों समेत कुल 27 आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पर भेज दिया है। दस अप्रैल से पांच मई तक ये अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग लेंगे।
 
जो ट्रेनिंग पर भेजे जाएंगे:-
*प्रांजल यादव : ये वही प्रांजल यादव हैं जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों में वाराणसी में नरेंद्र मोदी की एक रैली नहीं होने दी थी। बाद में प्रांजल यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के विशेष सचिव बने थे। अखिलेश यादव की परछाईं कहे जाने वाली विशेष सचिव जीएस नवीन कुमार को भी ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया।
 
*सुहास एल वाई : कभी अखिलेश की आंखों के तारे आजमगढ़ के डीएम सुहास एल वाई का नाम भी इस लिस्ट में है, जो अब ट्रेनिंग पर जाएंगे।
 
जो ड्रीम टीम में शामिल हैं:-
* योगेश्वर राम मिश्रा जो इन दिनों वाराणसी के डीएम हैं।
* अनुज झा जो रायबरेली के डीएम हैं।
* प्रकाश बिंदु जो फरूखाबाद के डीएम हैं, वे भी ट्रेनिंग पर नहीं भेजे जाएंगे।
* कानपूर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह का नाम भी लिस्ट से हटा दिया गया।
* इसी तरह फैजाबाद के डीएम विवेक की ट्रेनिंग भी फिलहाल रोक दी गई है।
* ऋषिकेश भास्कर यसोध जो अलीगढ के डीएम हैं।
* अमृत त्रिपाठी जो सीतापुर डीएम हैं।
* प्रभु नारायण सिंह जो बस्ती डीएम हैं।
* जुहैर बीन सगीर जो मुरादाबाद डीऐम हैं।
* चर्चित आएएस अधिकारी किंजल सिंह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभी से 2019 की तैयारी में योगी आदित्यनाथ...