लखनऊ। कहते हैं जब सत्ता परिवर्तन होता है तो बहुत सी चीजें अपने आप ही परिवर्तित होने लगती हैं क्योंकि कहीं ना कही प्रशासन व अधिकारी अपने आपको सत्ता की स्वरुप में ढालने का प्रयास करने लगते हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तरप्रदेश के उन्नाव में ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा से ही अपने कारनामों की वजह से सुखियों में रहती है लेकिन उन्नाव की गंगाघाट पुलिस अपने एक अच्छे काम की वजह से सुर्खियों में आ गई है। गंगाघाट थाने के थानाध्यक्ष ने पुलिस की छवि को सुधारने के लिए अपने पूरे स्टाफ के थाना परिसर की सफाई की।
थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने एक साथ मिलकर पहले थाने के बैरिकों के अंदर बाहर साफ सफाई की और झाड़ू लगाई। इसके बाद शौचालय और पूरे थाना परिसर में झाड़ू भी लगाई।
इस बाबत में जब गंगा घाट के थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का हम भी एक हिस्सा बनने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार की ओर से स्वछता अभियान को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। हम उनका अनुपालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास भी लोगों को सफाई के लिए जागरुक करेंगे और हफ्ते में दो बार स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
एसपी उन्नाव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली है कि वह अपने थाने के साथ-साथ अपने आसपास भी सफाई रखेंगे और कम से कम 100 लोगों को भी और प्रेरित करेंगे स्वछ भारत मिशन में शामिल होने के लिए।