Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी सरकार में बवाल, धरना देगा नाराज मंत्री...

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी सरकार में बवाल, धरना देगा नाराज मंत्री...
लखनऊ , रविवार, 2 जुलाई 2017 (12:28 IST)
लखनऊ। 100 दिन पूरे होने पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार भले ही बेहद खुश हो पर उनकी ही सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर लगता है नाराज चल रहे हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार को मुश्किल में डालते हुए 4 जुलाई को धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है।  
 
योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर 4 जुलाई को धरना देंगे।
 
राजभर का आरोप है कि जिलाधिकारी को जनता से जुड़े 19 काम बताए गए थे लेकिन उन्होंने एक भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए ही चुनाव लड़ते हैं और उनके लिए ही मंत्री बनते हैं। यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो पद भी छोड़ने के लिए तैयार है।

मंत्री के धरने पर बैठने संबंधी खबरों से यूपी की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री योगी भी अब अपने इस नाराज मंत्री को मनाने में जुट गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूल में परीक्षा देने गए थे बच्चे, मधुमक्खियों ने किया हमला...