Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Relationship : लॉकडाउन रिश्तों में आई दूरियां मिटाने का समय, जानिए जरूरी बातें

हमें फॉलो करें Relationship : लॉकडाउन रिश्तों में आई दूरियां मिटाने का समय, जानिए जरूरी बातें
चाहे आप एक परिवार में हो या कपल हों, इस समय खुद को खुश रखने के साथ-साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने की भी आवश्यकता है। यदि आपकी आपके पार्टनर के साथ लंबे समय से किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई है या दूरियां आ गई हैं, तो यही सही समय है अपने रिश्तों को वापस से सहेजने और उन्हें मजबूत करने का। वैसे भी कोरोना वायरस के कारण यह वक्त बहुत कठिन हो गया है। इस समय को एक परीक्षा का समय कहना गलत नहीं होगा और ऐसे समय में एक-दूसरे को सकारात्मक व खुश रखना बेहद जरूरी है।
 
अगर आप भी महसूस कर रहे हैं अपने रिश्तों में दरार को तो यही सही समय है अपने रिश्तों को प्यार से जीतने और उन्हें वापस से मजबूत करने का। आप इस बात को जरूर समझें कि तनावपूर्ण पक्ष एक उज्ज्वल पक्ष के साथ भी आते हैं। हर बुरी परिस्थिति में एक अच्छाई जरूर होती है। जब आप कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करने के लिए घर में कैद हैं अपनों के साथ, तो यह समय एक-दूसरे के बीच की दूरी को दूर करने का है।
 
अगर हम इसका सकारात्मक पहलू देखें तो अब 'पर्याप्त समय नहीं होने' जैसी शिकायतों के लिए कोई जगह नहीं बची है। यह समय अपने रिश्तों को और मजबूत करने का समय है। अपने रिश्तों को फिर से जोड़ने और उसे रिचार्ज करने का टाइम है।
 
आपके रिश्तों में किस बात को लेकर दूरियां हो रही थीं, किन बातों को लेकर नाराजगी बनी हुई थी, इन बातों को देखें और इसे अपने बीच से हटाने और अपने रिश्ते को मजबूत करने के बारे में सोचें और इस समय का पूरा लाभ उठाएं।
 
तो आइए जानते हैं कुछ खास बातें, जो आपके बहुत काम आ सकती हैं...
 
चुप रहने की अपेक्षा नाराजगी की वजह बताएं
 
अगर आपकी ऐसी आदत है कि आप अपनी नाराजगी को जाहिर नहीं कर पाते तो यह आदत सुधार लीजिए, क्योंकि आप अपनी उन बातों को रखकर अपने रिश्तों को सिर्फ कमजोर कर रहे हैं। इससे बेहतर है कि आप अपनी बात अपने पार्टनर से करें और अपनी नाराजगी की वजह बताएं।
 
एकसाथ करें काम-
 
अलग-थलग काम करने की बजाए आज काम एकसाथ मिलकर करें, जैसे घर के कामों को विभाजित कर लें। साथ ही खाना बनाने जैसे कार्यों में एकसाथ काम करें और एकसाथ खाना भी खाएं। अपने दैनिक काम को खुशनुमा बनाएं। हर बात पर चिढ़-चिढ़ या शिकायतें करना छोड़ दें और एक टीम के रूप में काम करें। जब आप काम करते रहें तो इस समय थोड़ी मस्ती को भी जगह दें। ऐसा करने पर मजे से काम भी होगा और रिश्तों में आपसी मिठास भी बढ़ेगी।
 
अपने अंदर के बच्चे को खोजें
 
इस समय को कुछ दिलचस्प बनाएं। अपने पुराने समय को याद करें। परिवार के सदस्य मिलकर बोर्ड गेम खेलें। ये मूड को अच्छा बनाने के लिए शानदार शुरुआत है। अपनी रचनात्मकता का उपयोग करें, जैसे घर पर उपलब्ध कुछ सामानों के साथ आप आर्ट क्रॉफ्ट शुरू कर सकते हैं और मधुर व खूबसूरत यादें बना सकते हैं।
 
अच्छे समय को करें याद
 
अपने पार्टनर के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करें। ये बातें हमेशा खुशी देती हैं। आप अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बातें कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महामारी से आहत लोगों के साथ कर्ज के पैकेज का छल