अक्सर पहली मुलाकात में किसी अनजान या जिससे थोड़ी बहुत ही जान-पहचान हो उससे क्या बात करेंगे, क्या पूछे, क्या न पूछे जैसे कई सवाल मन में आते है। कोई नहीं चाहता कि उसकी पहली डेट खराब हो और लड़की अगली बार उससे मिलना ही नहीं चाहे। आइए, हम आपको बताएं कि पहली मुलाकात में कौन से टॉपिक पर बात की जा सकती है -
1 सभी को अपने काम के बारे में बताना अच्छा लगता हैं, इसलिए लड़की से उसके प्रोफेशन के बारे में पूछें। यहां पर ध्यान दें कि उनकी सैलरी पूछना कतई जरूरी नहीं है। बाकी इस टॉपिक पर काफी देर बात की जा सकती है और लड़की बोर भी नहीं होगी।
2 लड़की से उसके वीकेंड प्लान के बारे में पूछें जैसे छुट्टियों के दिनों में वो क्या करती है, कैसे वक्त बिताना पसंद करती है। इससे आप उसके बारे में कई अन्य बातें भी जान पाएंगे।
3 उसके शौक के बारे में पूछें और अपने शौक भी बताएं।
4 उसके फ्रेंड सर्कल के बारे में पूछें, इससे भी आपको उसकी पसंद, ना पसंद, स्वभाव आदि के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
5 उसकी फैमिली के बारे में भी बात की जा सकती है। इससे आपको उसके रहन-सहन, पारिवारिक माहौल आदि चीजों को जानने में मदद मिलेगी।
6 पूरी बात-चीत के दौरान माहौल को हल्का बनाए रखने के लिए, बीच-बीच में हंसी-मजाक करते रहें।
7 उस पर अच्छे से ध्यान देते हुए ही उससे बातें करें, उसकी कोई चीज या बात अच्छी लगे तो उसकी तारीफ भी करें। और अंत में जाते-जाते फिर कब मिलेंगे जैसे सवाल करें।