Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सप्तमी तिथि)
  • तिथि- माघ कृष्ण सप्तमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-स्वामी रामानंदाचार्य ज., हेमू कालाणी दिवस
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

महाशिवरात्रि पर सोमनाथ समेत गुजरात के हजारों शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाशिवरात्रि पर सोमनाथ समेत गुजरात के हजारों शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को गुजरात स्थित भगवान शिव के 12 में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर समेत राज्यभर के हजारों छोटे-बड़े शिवालयों में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। देवभूमि द्वारका जिले में स्थित एक अन्य ज्योतिर्लिंग मंदिर नागेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है।
 
मिनी कुंभ का दर्जा प्राप्त जूनागढ़ के गिरनार के निकट आयोजित 5 दिवसीय भवनाथ मेले का सोमवार को अंतिम दिन है और मध्यरात्रि में होने वाले नागा बाबाओं के जुलूस के अवलोकन के लिए वहां भक्तों की भारी भीड़ जुटेगी।
 
अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर समेत अन्य स्थानों पर भी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पूजा और अभिषेक आदि कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी सोमवार को गांधीनगर के ढोलेश्वर मंदिर में पूजा करने की संभावना है। (वार्ता)

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जुन पुत्र इरावन ने जब महाभारत में मचा दिया था कोहराम