Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अधिक मास की कालाष्टमी पर कर लें ये खास उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी विजय

हमें फॉलो करें अधिक मास की कालाष्टमी पर कर लें ये खास उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी विजय
Kalashtami Vrat 2023: इस बार अधिक मास का कालाष्टमी पर्व 8 अगस्त 2023, मंगलवार को मनाया जा रहा है। इन दिनों सावन माह और अधिक मास होने के कारण कालाष्टमी व्रत अधिक खास माना जा रहा है, क्योंकि कालभैरव को भगवान भोलेनाथ का ही अवतार माना जाता है।
 
हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार पंचांग में वर्णित हर तिथि और उस तारीख का विशेष महत्व होता है, जिस दिन कोई खास तिथि या व्रत पड़ता है। तथा हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी पर्व मनाया जाता है, जो कि भगवान कालभैरव को समर्पित है। इसी दिन मंगलवार पड़ने के कारण मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा तथा भैरव जी के साथ-साथ भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन भी किया जाएगा।
 
इस बार श्रावण में अधिकमास का कालाष्टमी व्रत 8 अगस्त को रखा जाएगा। तथा श्रावण कृष्ण अष्टमी का प्रारंभ- 8 अगस्त को 04.14 ए एम होगा तथा इसका समापन 9 अगस्त 2023 को 03.52 ए एम पर होगा।  
 
मान्यता नुसार कालभैरव से तो काल भी भयभीत रहता है, इसलिए उन्हें कालभैरव कहते हैं और कालाष्टमी हमें काल का स्मरण कराती है। इसी कारण कालाष्टमी के दिन व्रत रखने तथा कुछ खास उपाय करने से जीवन के हर संकट से मुक्ति तथा विजय मिलती है। 
 
आइए जानते हैं यहां कालाष्टमी के खास उपाय : Kalashtami ke Upay
 
1. अधिक सावन मास की कालाष्टमी के दिन कड़वे सरसों के तेल में उड़द दाल के पकौड़े बना कर बिना किसी के टोके घर से बाहर जाकर रास्ते में जो भी पहला कुत्ता दिखाई दें, उसे पकौड़े खिला दें। ध्यान रखें कि पकौड़े खिलाने के बाद आप पलट कर ना देखें। यह उपाय बहुत ही चमत्कारिक माना जाता है।
 
2. काल अष्टमी के दिन भैरव बाबा के मंदिर में जाकर शराब की बोतल चढ़ा कर किसी सफाई कर्मचारी को भेंटस्वरूप दे दें, इस उपाय से आपके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होकर आय प्राप्ति के साधनों में बढ़ोतरी होगी।
 
3. कालाष्टमी के एक दिन पूर्व गौ मूत्र के समान रंगवाली शराब खरीदें और सोते समय उसे अपने तकिए के पास रखें। अगले दिन सुबह/ कालाष्टमी के दिन भगवान कालभैरव के मंदिर जाकर शराब को कांसे के कटोरे में डालें और आग लगा दें, इससे राहु का प्रभाव शांत होगा और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
 
4. अधिक मास की कालाष्टमी के दिन अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली को तेल में डुबोकर एक रोटी पर लाइन खींचें और इस रोटी को किसी भी दो रंग के कुत्ते को खिलाएं। यदि कुत्ता यह रोटी खा लेता है, तो मान लीजिए कि भैरव बाबा का आशीर्वाद मिल गया हैं। यदि कुत्ता रोटी सूंघ कर आगे निकल जाए, तो इसी तरह रोजाना रोटी डालते रहे।
 
5. अधिक मास की कालाष्‍टमी के दिन कड़वे सरसों के तेल में पापड़, पकौड़े, मालपुए आदि तलकर गरीब/असहाय लोगों में बांट दें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुक्र का तारा कब हो रहा है वक्री और अस्त?