Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गणपति अपने गाँव चले...

हमें फॉलो करें गणपति अपने गाँव चले...

नूपुर दीक्षित

webdunia
WDWD
दस दिवसीय गणेशोत्‍सव अब समाप्‍त हो रहा है। आज यानी अनन्‍त चतुदर्शी के दिन अतिथि के रूप में घर में विराजमान भगवान गणेश अपने लोक में लौट जाएँगे।

आज से दस दिनों पूर्व भगवान गणेश कार्पोरेट दफ्तरों से लेकर चाय की गुमटियों तक पधारे और उनके भक्‍तों ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार उनका स्‍वागत-सत्‍कार किया। दस दिनों तक भक्‍तों का स्‍वागत-सत्‍कार स्‍वीकार करने के बाद आज उनकी बिदाई का दिन आ गया है।

भगवान गणेश का स्‍वागत-सत्‍कार भले ही हर व्‍यक्ति ने अपनी श्रद्धा के अनुसार किया हो लेकिन गणेशजी की विदाई हर जगह समान रूप से होगी। शहर, गाँव और मोहल्‍लों में स्‍थापित की गई गणेश प्रतिमा को नजदीक के किसी पवित्र जलस्रोत में विसर्जित कर दिया जाएगा।

जगह-जगह पर स्‍थापित की जाने वाली भगवान गणेश की इन प्रतिमाओं में से 95 प्रतिशत प्रतिमाएँ प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी होती हैं। इन पर ऑइल पेंट का रंग चढ़ा होता है। इस ऑइल पेंट में सीसा और आर्सेनिक जैसे तत्व मिले होते हैं। सीसा और आर्सेनिक को विषाक्त धातुओं की सूची में रखा गया है।
ऐसी प्रतिमाओं को पानी में विसर्जित करने के बाद जब जल के भीतर उनका वास्तविक अपघटन प्रारंभ होता है, तब ये तत्व जल में विषाक्तता फैलाते हैं। इसकी वजह से नदी, तालाब या समुद्र के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान होता है।
webdunia


ऐसी प्रतिमाओं को पानी में विसर्जित करने के बाद जब जल के भीतर उनका वास्तविक अपघटन प्रारंभ होता है, तब ये तत्व जल में विषाक्तता फैलाते हैं। इसकी वजह से नदी, तालाब या समुद्र के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान होता है। इस विषाक्तता की वजह से पानी के भीतर मछलियों व अन्य जीवों की असमय मौत हो जाती है और यह पानी पीने लायक नहीं रह जाता है।

हर साल हजारों की संख्या में ये प्रतिमाएँ जलस्रोतों में विसर्जित की जाती हैं। बहते हुए पानी में टॉक्सिक धातुओं की सांद्रता कम होने की वजह से अभी हमें इसके प्रत्यक्ष प्रभाव दिखाई नहीं दे रहे है, लेकिन इनके दुष्प्रभाव से कई नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुँच चुका है।

अब इनके हानिकारक नतीजे जलस्रोत के बाहर भी नजर आने लगे हैं। जिस पानी में किसी तरह की विषाक्तता व्याप्त हो, उसे पीने की वजह से पीने वाले को बीमारियाँ होती हैं, इसका सेवन करने वाले कभी गंभीर तो कभी सामान्य बीमारियों के शिकार होते हैं।

यदि इस तरह की विषाक्तता से मानव समुदाय को पहुँचने वाले नुकसान का वास्तविक आकलन किया जाए तो आश्चर्यजनक आँकडे़ प्राप्त होंगे। धर्म के अनुसार भी केवल मिट्टी, पीतल, ताँबे या चाँदी की प्रतिमा को ईश्वर का स्वरूप मानकर पूजा की जाती है यानी कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी प्रतिमाओं का पूजन करने के बाद, हमें पूजन का वास्तविक फल प्राप्त नहीं होता है। ऐसा हम नहीं, धार्मिक व्याख्या ही कह रही है।

धर्म और इतिहास के जानकारों के अनुसार पूर्व में केवल मिट्टी की प्रतिमाओं को ही जलस्रोतों में विसर्जित किया जाता था। इन प्रतिमाओं को प्राकृतिक ढंग से तैयार किए गए रंगों से रंगा जाता था।

जब ये प्रतिमाएँ जलस्रोतों में विसर्जित की जाती थीं, तो जल के भीतर इनका पूर्ण अपघटन हो जाता था और इनसे जलस्रोत को जरा भी हानि नहीं पहुँचती थी। लेकिन आज के परिदृश्य में देखें तो प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी और ऑइल पेंट से पोती गई प्रतिमाएँ पानी में पूर्ण रूप से अपघटित नहीं हो पाती हैं।
अक्सर गर्मी के मौसम में तालाबों का जल सूखता है तो उनके अंदर खंडित प्रतिमाएँ देखी जा सकती हैं। इनमें देवी-देवताओं के कुछ अंग क्षत-विक्षत हो जाते हैं, ऐसे दृश्य देखने के बाद हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचती है साथ ही यह दैव प्रतिमा की मर्यादा के विरु
webdunia


अक्सर गर्मी के मौसम में तालाबों का जल सूखता है तो उनके अंदर खंडित प्रतिमाएँ देखी जा सकती हैं। इनमें देवी-देवताओं के कुछ अंग क्षत-विक्षत हो जाते हैं, ऐसे दृश्य देखने के बाद हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचती है साथ ही यह दैव प्रतिमा की मर्यादा के विरुद्ध है। सबसे बड़ी बात कि इससे जलस्रोत प्रदूषित हो जाते हैं। इनमें रहने वाले जलीय प्राणियों को असमय मौत का शिकार होना पड़ता है।

जिस कृत्य से निर्दोष जीवों को नुकसान हो, क्या आप उसे धार्मिक कृत्य की संज्ञा देंगे?

भगवान गणेश तो स्‍वयं विद्या और बुद्धि के दाता हैं फिर हम उनके भक्‍त होकर भी इस विसर्जन को तर्क की कसौटी पर क्‍यों नहीं कसना चाहते?

गणेशोत्‍सव की शुरुआत भी सामाजिक और राष्‍ट्रीय मुद्दों को एक मंच देने के लिए की गई थी। आज हमारा देश जल संकट और जल प्रदूषण जैसी गंभीर समस्‍याओं से जूझ रहा है तो कम-से-कम हम इतना तो कर ही सकते है कि हमारी सामूहिक खुशी हमारे ही अपने जलस्रोतों के लिए हानिकारक न सिद्ध हो।

गणेश प्रतिमा का विसर्जन गणेशोत्‍सव की एक अनिवार्यता है। इसलिए परंपरा को हमें निभाना तो होगा ही। इसलिए हम चाहें तो इस परंपरा को इस तरह निभाएँ कि इसका कोई हानिकारक प्रभाव हमारे जलस्रोतों पर न पड़े।

इसका सबसे अच्‍छा तरीका है कि गणेशजी की मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को ही स्‍थापित किया जाए, जिन पर कच्‍चा रंग चढ़ा हो।

तब शायद हमारी नदियाँ, झीलें और तालाब भी भगवान गणेश की विदाई में आनंद से भाग लेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi