भारत के 5 आश्रम जहां रहने और खाने के लिए नहीं देना होता है पैसा
ऋषिकेश जा रहे हैं तो यहां रुक सकते हैं फ्री में, खाना भी है फ्री
Free accommodation and food in India: यदि आप यात्रा में रुचि रखते हैं। घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह भी जान लें कि भारत में कुछ आश्रम ऐसे हैं जहां पर रहने और खाने की व्यवस्था एकदम फ्री है। यदि आप शॉर्ट टाइम के लिए रुकना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत ही उत्तम है।
2. गीता भवन, ऋषिकेश : गंगा तट पर बसी पवित्र तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ही गीता भवन में आप रुक सकते हैं। यहां कुल 1,000 कमरे हैं जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां रहने के लिए आते हैं। यहां से गंगा के अद्भुत दर्शन लाभ भी ले सकते हैं।
4. मणिकर्ण साहिब : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं। मणिकर्ण हिमाचल में कुल्लू जिले के भुंतर से उत्तर पश्चिम में पार्वती घाटी में व्यास और पार्वती नदियों के मध्य बसा है, जो हिन्दुओं और सिक्खों का एक तीर्थस्थल है। हिमाचल घूमने का प्लान है तो मणिकर्ण साहिब में फ्री में ठहर सकते हैं। यहां ठहरने या खाने-पीने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।
5. श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई : यदि आप दक्षिण भारत में तमिलनाडु की तिरुवन्नामलई की पहाड़ियां और मंदिरों पर घूमने जा रहे हैं तो यहां मौजूद श्री रामनाश्रामम में फ्री में रुक सकते हैं। ये आश्रम श्री भगवान मंदिर के लिए जाना प्रसिद्ध है। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त यहां ठहरते हैं वो श्री भगवान मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए उनसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता।
ALSO READ: मालदीव्स छोड़ो मॉरिशस जाओ, जानिए जानें पर्यटन स्थलों के साथ ही रुकने की खास जगहें
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी स्थानों पर ठहरने और खाने के लिए आपको पहले से ही जानकारी देना होती है। जगह खाली होने पर ही कमरे बुक किए जा सकते हैं।