Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गणतंत्र दिवस पर कविता : हमारा अभिमान

हमें फॉलो करें गणतंत्र दिवस पर कविता : हमारा अभिमान
26 January Poem
 
गणतंत्र दिवस का मौका पूरे देश के लिए गर्व और गौरव का विषय है। इस अवसर पर पूरे देश में पूरी गरिमा के साथ आयोजन किए जाते हैं। आइए इस अवसर पर आपके लिए प्रस्तुत हैं खासतौर से गणतंत्र दिवस को ध्‍यान में रखकर लिखी गई खास कविता- 
 
गणतंत्र दिवस कविता 

हमारा अभिमान
गणतंत्र हमारा अभिमान है
तिरंगा हमारी शान है
पहले अपना देश बचाया
अंग्रेजों को वापस भगाया
तब जाकर अपना संविधान बनाया
हमारा संविधान हमारी आन है
तिरंगा हमारी शान है
सीने पर गोली खाते हैं
अपनी जान गंवाते हैं
इस तरह शहीद अपना देश बचाते हैं
देश के आगे छोटी हमारी जान है
तिरंगा हमारी शान है
यहां पावन गंगा बहती है
सोने की चिड़िया रहती है
लेकिन आजादी से जीने की बात कहती है
आजादी से जीने का स्वाभिमान है
तिरंगा हमारी शान है
गणतंत्र हमारा अभिमान है
तिरंगा हमारी शान है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रणीत Covid 19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर