Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रणीत Covid 19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रणीत Covid 19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर
, बुधवार, 20 जनवरी 2021 (12:36 IST)
बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटना पड़ा। विश्व के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को भी प्रणीत के साथ एक कमरे में रहने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
विश्व संस्था ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा कि विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय खिलाड़ी बी. साई प्रणीत को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और इसलिए वे टोयोटा थाईलैंड ओपन से हट गए हैं।
इसमें कहा गया है कि खिलाड़ी का सोमवार को पीसीआर परीक्षण किया गया था जिसमें उनका परिणाम पॉजिटिव आया है। खिलाड़ी को आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आधिकारिक होटल में प्रणीत के साथ किदाम्बी श्रीकांत एक कमरे में रहते थे और इसलिए उन्हें भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा।
 
श्रीकांत ने मंगलवार को थाईलैंड के सिटिकोम थम्मासिन को 21-11, 21-11 से हराया था। विश्व में 14वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले सप्ताह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि बीडब्ल्यूएफ के प्रोटोकॉल के अनुसार किदाम्बी को थाईलैंड ओपन से हटना पड़ा और उन्हें कड़े क्वारंटाइन पर रखा गया है।
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा सख्त रवैया दिखाना चाहिए था : माइकल क्लार्क
हालांकि सोमवार को किदाम्बी का परिणाम नेगेटिव आया था और थाईलैंड पहुंचने के बाद उनके सभी परिणाम नेगेटिव रहे थे। सोमवार के अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में भारत के अन्य खिलाड़ियों का परिणाम नेगेटिव आया है और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गई है।
 
लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों, थाईलैंड बैडमिंटन संघ और बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को भी 14 दिन के लिए सीमित कर दिया है। पिछले सप्ताह साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को शुरू में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था लेकिन बाद में नए परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद उन्हें योनेक्स थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति मिल गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा सख्त रवैया दिखाना चाहिए था : माइकल क्लार्क