Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर छोटा और आसान सा भाषण दें, सभी करेंगे तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर छोटा और आसान सा भाषण दें, सभी करेंगे तारीफ

WD Feature Desk

, शनिवार, 25 जनवरी 2025 (10:15 IST)
Republic Day 2025 : 26 जनवरी को हमारा गणतंत्र दिवस है और इस खास अवसर पर यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं छोटा और आसान भाषण, यदि आप भी इस तरह का भाषण देते हैं तो सभी ओर से आपके लिए तालियों की गड़गड़ाहट तो होगी ही, साथ ही उपस्थित सज्जन आपकी तारिफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। आइए जानते हैं यहां भाषण देने के बारे में कुछ खास जानकारी...ALSO READ: गणतंत्र दिवस पर पढ़ें देशभक्ति की कविता: सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा
 
आदरणीय अध्यापकगण, मेरे प्यारे साथियों और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, 
नमस्कार!
 
इस बार 26 जनवरी को हम 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि इसी दिन भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना था। आज से 75 साल पहले, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस संविधान ने हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार दिया। हम सभी को इस संविधान का पालन करना चाहिए और अपने देश को बनाने में योगदान देना चाहिए।
 
हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई थी। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। आज जहां हम एक मजबूत और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमें इस पर गर्व है, लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ करना है। हमें गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लड़ना है।
 
तो आइए आज हमारे 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करें।
 
जय हिंद!

सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
उम्मीद है कि यह भाषण आपको पसंद आया होगा। इसके अलावा भी आप इस भाषण में अपनी उम्र और दर्शकों के अनुसार थोड़ा सा फेरबदल करके इसे प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही अपने भाषण में भारत ने स्वतंत्रता के बाद कितनी प्रगति की है या किसी एक स्वतंत्रता सेनानी या संविधान के किसी अनुच्छेद के बारे में भी बता सकते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी