Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इटली को हरा फ्रांस ने तलवारबाजी में जीता स्वर्ण

हमें फॉलो करें इटली को हरा फ्रांस ने तलवारबाजी में जीता स्वर्ण
रियो डि जेनेरियो , सोमवार, 15 अगस्त 2016 (15:31 IST)
रियो डि जेनेरियो। फ्रांस ने पुरुषों की तलवारबाजी टीम स्पर्धा में पुराने प्रतिद्वंद्वी इटली को 45-31 से हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है।


 
 
फ्रांस ने लंदन ओलंपिक में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए इटली के खिलाफ फाइनल में एक भी राउंड नहीं गंवाया। पुरुषों की तलवारबाजी टीम स्पर्धा में फ्रांस का यह रिकॉर्ड 9वां स्वर्ण है।
 
टॉप रैंक तलवारबाज गॉथिएर ग्रूमिएर ने पहले 2 राउंड में कुल 12-16 का स्कोर किया जिसके बाद उनकी जगह जीन माइकल लूसीने को उतारा गया। यानिक बोरेल और डेनियल जेरेंट टीम के 2 अन्य तलवारबाज रहे। बोरेल ने कहा कि यह मेरे तलवारबाजी करियर का सबसे खुशनुमा पल है। मैं जीतने की खुशी में मॉस्क उठाकर चिल्ला उठा। 
 
2012 के लंदन खेलों में फ्रांस की तलवारबाजी टीम कोई भी पदक नहीं जीत सकी थी और 1960 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ था। फ्रांस के कोच ह्यूगस ओब्री ने कहा कि हमें पता था कि यह हमारा पदक है जिसे हमने हासिल कर लिया और लंदन की तरह ही इसको हमसे कोई भी नहीं छीन सकता है।
 
स्पर्धा में इटली को रजत हासिल हुआ जबकि हंगरी ने यूक्रेन को 39-37 से हराते हुए कांस्य अपनी झोली में डाल लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब ललिता, खत्री और किशन से पदक की उम्मीद