Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रियो में चीन-अमेरिका को मिलेंगे सर्वाधिक पदक : सर्वे

हमें फॉलो करें रियो में चीन-अमेरिका को मिलेंगे सर्वाधिक पदक : सर्वे
रियो डी जेनेरियो , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (20:43 IST)
रियो डी जेनेरियो। विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन को इस बार रियो ओलंपिक में सबसे अधिक पदक मिलेंगे। गोल्डमैन सैक्स नामक एजेंसी ने इसकी भविष्यवाणी की है। 
एजेंसी ने अपने सर्वे में कहा है कि शुक्रवार से शुरु होने वाले रियो ओलंपिक में अमेरिका 45 और चीन 36 स्वर्ण पदक जीतेगा। इसके अलावा उन्होंने लंदन ओलंपिक की मेजबानी करने वाले ब्रिटेन के खातों में 23 स्वर्ण तथा डोपिंग का दंश झेलने वाले रूस की झोली में 14 स्वर्ण आने की बात कही है।
 
ओलंपिक टार्च से कमाई कर रहा छात्र : ब्राजील के कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एक छात्र रिनाल्डो माइया ने हाल ही  में ओलंपिक रिले में इस्तेमाल की गई टार्च को यादगार के तौर पर संजोने के लिए खरीदा था लेकिन जेब पर भारी पड़े इस खर्चे से उबरने के लिए अब वह उसका इस्तेमाल पर्यटकों को लुभाकर कमाई करने के लिए कर रहे हैं। 
            
27 वर्षीय माइया ने ब्राजील के विभिन्न इलाकों से तीन महीने तक गुजारी गई ओलंपिक रिले में इस्तेमाल की गई टार्च को ऑनलाइन 1880 डॉलर में खरीदा था। माइया को यह टार्च काफी महंगी पड़ी लेकिन अब वह इससे वसूली करने में जुटे हैं और पर्यटकों से इस टार्च के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पांच रियास वसूल रहे हैं। माइया अब तक इस तरह से 500 रियास की कमाई कर चुके हैं। यह टार्च भी बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र  बनी हुई है। इससे पहले माइया कोपाकबाना गए जहां कई सारी ओलंपिक स्पर्धाओं का आयोजन होना है। माइया ने बताया कि उन्होंने अपना यह टार्च दक्षिणी रियो शहर से खरीदा था।
 
कोसोवा पहली बार ओलंपिक में लहराएगा अपना झंडा : वर्ष 2008 में सर्बिया से स्वतंत्र हुए कोसोवा की टीम पहली बार किसी ओलंपिक में हिस्सा ले रही है और उसे अपने एथलीट विजोना क्राइजियू से उम्मीद है कि वह अपने  देश के लिए पहला पदक जीते। कोसोवो ने 2014 में ओलंपिक समिति का सदस्य तथा इस वर्ष यूएफा और फीफा की सदस्यता ग्रहण की है। 18 वर्षीय क्राइजियू ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे खेलों में अपने देश का नेतृत्व करने का मौका मिला है।
 
क्राइजियू 400 मीटर दौड़ में भाग लेंगे। क्राइजियू के अलावा दो बार की विश्व जूडो चैंपियन मैलिंडा केलमेंडी ओलंपिक उद्घाटन समारोह में कोसोवो की ध्वजवाहक होंगी। क्राइजियू के टीम साथी और धावक मूसा हजदारी 800 मीटर दौड़ में भाग लेंगे। इसके अलावा दो तैराक, दो जूडो खिलाड़ी, एक साइक्लिस्ट और एक निशानेबाज रियो ओलंपिक में कोसोवा की तरफ से हिस्सा लेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियो ओलंपिक : जीतू करेंगे पदक जंग का आगाज