रियो डि जेनेरियो। भारत की पदक उम्मीद साक्षी मलिक (58 किग्रा) और विनेश फोगाट (48 किग्रा) रियो ओलंपिक की महिला कुश्ती प्रतियोगिता में उम्मीदें जगाने के बाद बुधवार को क्वार्टर फाइनल में हार गईं।
साक्षी को 58 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रूस की वैलिरिया कोब्लोवा झोलोबोवा ने 9-2 के बड़े अंतर से पराजित किया जबकि विनेश को चोटिल होने के कारण 48 किग्रा वर्ग में चीन की सुन यानन के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला छोड़ देना पड़ा। विनेश को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।
साक्षी और विनेश के हारने के बाद अब भारत की महिला कुश्ती में उम्मीदें 53 किग्रा वर्ग में बबीता टिक गई हैं, जो गुरुवार को अपने मुकाबले में उतरेंगी। भारत के दो ग्रीको रोमन पहलवान पहले ही मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।
साक्षी मलिक को कांस्य पदक का मौका : भारत की पदक उम्मीद साक्षी मलिक (58 किग्रा) और विनेश फोगाट (48 किग्रा) को रियो ओलंपिक की महिला कुश्ती प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन साक्षी को उन्हें हराने वाली रूसी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण कांस्य पदक के लिए रेपचेज में उतरने का मौका मिल गया।
साक्षी को 58 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रूस की वैलिरिया कोब्लोवा झोलोबोवा ने 9-2 के बड़े अंतर से पराजित किया जबकि विनेश को चोटिल होने के कारण 48 किग्रा वर्ग में चीन की सुन यानन के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला छोड़ देना पड़ा। विनेश को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।
साक्षी को हराने वाली रूस की वैलेरिया ने सेमीफाइनल में किर्गिजस्तान की एसुलू तिनीबेकोवा को 4-1 से पराजित किया और 58 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। साक्षी के लिए इसके बाद पदक जीतने की एक उम्मीद बंधी है और उन्हें रेपचेज में उतरने का मौका मिला है। (वार्ता)