रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में भारत की पदक पाने की आशा को उस समय झटका लगा जब भारत के जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में आठवें स्थान पर रहे।
जीतू ने फाइनल राउंड में पहुंचे आठ निशानेबाजों में छठे स्थान के साथ पदक होड़ में जगह बनाई थी।
फाइनल में जीतू आठवें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में विएतनाम के वांग ने गोल्ड मेडल जीता। इस स्पर्धा में सिल्वर ब्राजील फिलिप ने जीता।