Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रियो में कोच और कप्तान को हॉकी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rio Olympics 2016
रियो डी जेनेरियो , गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (22:07 IST)
रियो डी जेनेरियो। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और कोच को उम्मीद है कि टीम इस बार रियो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेगी और 36 साल के अपने सूखे को समाप्त करने से इरादे से मैदान में उतरेगी। 
कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोस्ताना मैच के बाद कहा कि हम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है और रियो ओलंपिक में हमें जीत के अलावा और कुछ मंजूर नहीं है। आज के आधुनिक खेलों में आपको जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होता।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कोच के रूप में वह अपने कामों से संतुष्ट है। कोच ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि मैं खिलाड़ियों में विश्वास करता हूं। उनके पास ऐसी प्रतिभा है जो विश्व में बहुत कम देखने को मिलता है। टीम में शामिल खिलाड़ियों के पास काफी प्रतिभा है और इस प्रतिभा को मैदान में दिखाना मेरे लिए  चुनौती है।
 
उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करके वे बहुत खुश हैं। यह पूछे जाने पर कि वह टीम के प्रदर्शन से कितने संतुष्ट है, उन्होंने कहा कि आपको हमेशा टीम के साथ चर्चा करके काम करना होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार आया है और इसी प्रदर्शन को हम रियो में भी जारी रखना चाहते हैं।
 
टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने कहा कि टीम में दोहरी भूमिका मिलने से उनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी आ गयी है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी कि खेलों के इस महाकुंभ में मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। मेरा उद्देश्य अपने देश के लिए पदक जीतकर 36 साल का सूखा समाप्त करना है। 
 
श्रीजेश ने कहा कि मेरा पहला काम गोल बचाना है और दूसरा काम टीम को एकजुट होकर अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है। तीसरा काम एक गोलकीपर के रूप में टीम के अंदर आत्मविश्वास पैदा करना है। मुझे लगता है कि एक कप्तान ये तीनों काम कर सकता है और इससे मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। सभी खिलाड़ियों को बिना किसी दबाव के अपना स्वभाविक खेल खेलने की जरूरत है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सही साबित हुई प्राइसवाटर की भविष्यवाणी