Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका ने कर दिया ‘पुतिन की बेटियों’ को बैन, जानिए पुतिन के लिए क्‍या काम करती हैं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें putin daughters
, गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (13:13 IST)
यूक्रेन और रूस में जंग जारी है। इधर रूस के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय देशों का विरोध जारी है। लेकिन अब हमले को लेकर अमेरिका ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दुनियाभर में इन प्रतिबंध की चर्चा हो रही है। इसके साथ ही पुतिन की दोनों बेटियां सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं। उनके फोटो और उनके बारे में जानकारी वायरल हो रही है।

अब युद्ध के दौरान पुतिन की इन बेटियों के बारे में कई तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। उनके बारे में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं।

बता दें कि व्‍हाइट हाउस ने पुतिन की बेटियों के साथ ही बुधवार को रूस के शीर्ष सार्वजनिक और निजी बैंकों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है। नए प्रतिबंधों में पुतिन की दो बेटियां मारिया और कैटरीना को टारगेट किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जारी प्रतिबंधों में इस बात का जिक्र किया गया है कि पुतिन की बेटी कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा (Katerina Vladimirovna Tikhonova) एक टेक एक्जीक्यूटिव हैं, जिनका काम रूसी सरकार और उसके डिफेंस इंड्रस्ट्री का समर्थन करता है।  अमेरिका ने कहा है कि उनकी दूसरी बेटी मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा (Maria Vladimirovna Vorontsova) गर्वनमेंट फंडेड प्रोग्राम का नेतृत्व करती हैं, जिन्हें क्रेमलिन से जेनेटिक रिसर्च के लिए अरबों डॉलर प्राप्त हुए हैं। इन सभी कार्यों की पुतिन खुद निगरानी करते हैं।

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इन लोगों ने रूसी लोगों की कीमत पर खुद को समृद्ध किया है, इनमें से कुछ यू्क्रेन पर युद्ध के लिए पुतिन को समर्थन देने में शामिल रहे हैं।

'एक वरिष्‍ठ अमेरिकी अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में दोनों बे‍टियों पर प्रतिबंध के संदर्भ में कहा, 'हमारा मानना है कि पुतिन की काफी संपत्तियां, उनके परिजनों के पास छुपाई हुई हैं, इसकी कारण हम इन्‍हें टारगेट कर रहे हैं।

'बता दें कि बुधवार को घोषित प्रतिबंधों में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की बेटियां और पत्नी भी शामिल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रूसी सेना की ओर से कथित अत्याचार किए जाने को लेकर निंदा की है। कीव के उत्तर में बूचा शहर में मिले सैकड़ों लाशों की तस्वीर दुनिया के सामने आने के बाद रूस की लगातार आलोचना हो रही है। हालांकि, रूस ने जानबूझकर नागरिकों पर हमला करने से इनकार किया।

न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, उनकी बेटियों को लेकर यूएस का मानना ​​है कि वे पुतिन के धन को छिपाने में मदद करती हैं। इन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से नहीं माना कि रूसी नेता उनके पिता हैं। वहीं साल 2015 की एक रॉयटर्स की इनवेस्टिगेशन में कैटरीना को लेकर कई बाते सामने आई थीं।

रिपोर्ट में कहा गया था कि 29 वर्षीय कैटरीना ने खुद को राष्ट्रपति पुतिन के लंबे समय से दोस्त निकोलाई शामलोव के बेटे किरिल शामलोव की पत्नी बताया। शामालोव सीनियर बैंक रोसिया में एक शेयरधारक हैं।

वित्तीय विश्लेषकों के अनुमानों के अनुसार पति और पत्नी के रूप में किरिल और कैटरिना के पास लगभग 2 बिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट होल्डिंग थी। वहीं पुतिन की बड़ी बेटी मारिया ने सेंट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की पढ़ाई की।

वह जेनेटिक रिसर्च वर्क में भी शामिल है। रूसी और पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारिया ने डच बिजनेसमैन जोरिट जोस्ट फासेन से शादी की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय राउत ने किरीट सोमैया को कहा गद्दार, बेशर्म... बोले- बाप बेटे को जाना पड़ेगा जेल