Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की संग घूमने का वीडियो आया सामने

हमें फॉलो करें यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की संग घूमने का वीडियो आया सामने
, रविवार, 10 अप्रैल 2022 (16:54 IST)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अचानक यूक्रेन पहुंच गए। यहां वे कीव की सड़कों पर घूमते नजर आए। उनके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोदोडिमिर जेलेंस्की भी दिखाई दिए। यूक्रेन की सरकार द्वारा  इस वीडियो को शेयर किया है।

2 मिनट लंबे इस वीडियों में दोनों नेताओं को स्नापर्स व अन्य सुरक्षा के बीच घूमते हुए दिखाया गया है। इस दौरान जेलेंस्की और जॉनसन दोनों ही रास्ते में मिलने वाले लोगों का अभिवादन करते हैं। इन राहगीरों में से एक ब्रिटिश नेता को यूक्रेन की सड़कों पर देखकर भावुक भी हो जाता है।

भावुक राहगीर ने कहा कि हमें आपकी आवश्यकता है। जॉनसन उसका जवाब देते हुए कहा कि आपसे मिलकर हमें अच्छा लगा। आपके पास एक अच्छे राष्ट्रपति मिस्टर जेलेंस्की हैं। हमें मदद करने का सौभाग्य मिला है। 24 फरवरी के दिन रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू कर दिया गया था।
रूस यूक्रेन लडाई के बाद यह पहली बार है जब जी 7 का कोई नेता यूक्रेन पहुंचा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 120 बख्तरबंद वाहनों और एंटी शिप मिसाइल सिस्टम देने का वादा किया है। उन्होंने विश्व बैंक के ऋण में अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की भी पुष्टि की है। इससे इंग्लैंड की कुल ऋण गारंटी एक अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी ने प्रधानमंत्री पद के लिए भरा नामांकन