sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूस के हमले से यूक्रेन में मची तबाही, 3 साल में सबसे बड़ा हमला, दागे ड्रोन और मिसाइल, 2 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Russia-Ukraine war

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कीव , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (17:27 IST)
रूसी हमलों से इस तीन साल से अधिक पुराने युद्ध के समाप्त होने की संभावनाएं और क्षीण हो गई हैं। रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला किया। मीडिया की खबरों के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर एक रात में 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि आधे से ज्यादा ड्रोन ईरानी ‘शहीद’ थे। यूक्रेन ने 319 ड्रोन और 25 मिसाइलें मार गिराईं। 
 
रूस ने हमले तेज करते हुए शनिवार रात को यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से बमबारी की जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर रुस्लान जापारानियुक ने बताया कि रूसी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के चेर्नित्सि क्षेत्र के बुकोविना क्षेत्र पर चार ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया।  
उन्होंने बताया कि ड्रोन से किए गए हमलों के बाद मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में छह लोग घायल हो गए हैं।
 
मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्किव में आठ ड्रोन और दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने शनिवार रात तक यूक्रेन में 597 ड्रोन और 26 क्रूज मिसाइलें दागीं। इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलें मार गिरायी गईं। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार रात 33 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।  (भाषा)  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?