कीव। रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी जंग के बीच दोनों ही पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन ने शुक्रवार को दावा किया है कि उसने रूस के करीब 3500 सैनिक मार गिराए हैं तथा 200 सैनिकों को बंधक बना लिया है।
यूक्रेन की सेना के मुताबिक उसने अब तक रूस 14 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जबकि 4 हेलीकॉप्टर भी ध्वस्त कर दिए हैं। इसके अलावा यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के 102 टैंक, 536 आर्मर्ड कार, 15 तोपें, एक बीकेयू-1 सिस्टम को तबाह कर दिया है।
देशवासियों से हथियार उठाने की अपील : इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादोमीर जेलेंक्सी ने कहा कि वे देश छोड़कर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से हथियार उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हम लड़ेंगे।
दूसरी ओर रूस ने कहा है कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों को ही निशाना बना रहा है। उसने यूक्रेन के 19 कंट्रोल सेंटर नष्ट करने की बात कही है। इस बीच, कीव समेत कई शहरों में धमाके की खबरें हैं।