Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा, प्‍लीज…, अपने आराध्‍य शिव से प्रार्थना कीजिए युद्ध रुक जाए, वीडि‍यो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा, प्‍लीज…, अपने आराध्‍य शिव से प्रार्थना कीजिए युद्ध रुक जाए, वीडि‍यो हुआ वायरल
, मंगलवार, 1 मार्च 2022 (19:16 IST)
भारत में मंगलवार को सृष्टि के स्‍वामी भगवान भोलेनाथ में आस्‍था का सबसे बड़ा उत्‍सव शि‍वरात्रि‍ मनाई जा रही है। पूरा देश शि‍व भक्‍ति में मग्‍न और आनंदित है।

वहीं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, ऐसे में हर कोई इस युद्ध के थम जाने की प्रार्थना कर रहा है, इसी बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने देश के नागरिकों से भावुक कर देने वाली अपील की है।

भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने भारत के शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा, इस युद्ध को टालने के लिए अपने आराध्‍य देव भगवान शिव से प्रार्थना कीजिए।

दरअसल, नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने यह बात कही है, इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भारत में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार है। मेरी अपील है कि आप लोग भगवान शिव से इस युद्ध की समाप्ति के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने यह भी कहा कि ताकि यूक्रेन के लोग इस संकट से बाहर आ सकें।

इगोर पोलिखा यह तब कहा जब उन्होंने यूक्रेन की मौजूदा हालात पर मीडिया से बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में हर रात गोलीबारी हो रही है, हर तरफ से गोलीबारी हो रही है। लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुख और अफसोस की बात है कि यूक्रेन में ऐसे हालात बन गए हैं।

इससे पहले इगोर पोलिखा ने भारत से इस मामले में दखल देने की भी अपील की थी। उन्होंने कहा था कि भारत का अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा कद है और हम पीएम से उम्मीद करते हैं कि वे इस मामले में दखल दें।

फिलहाल इगोर पोलिखा का महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की तरफ की गई अपील का वीडियो वायरल हो रहा है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत, PM मोदी ने की पिता से फोन पर बात