Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ने शेयर की बंकर में पैदा हुए मासूम की तस्वीर, लिखी भावुक पोस्ट

हमें फॉलो करें युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ने शेयर की बंकर में पैदा हुए मासूम की तस्वीर, लिखी भावुक पोस्ट
, मंगलवार, 1 मार्च 2022 (12:30 IST)
फोटो सौजन्य : ओलेना जेलेंस्का इंस्टाग्राम अकाउंट
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच 6 दिनों से भीषण जंग चल रही है। रूस लगातार तेज हमले कर रहा है और यूक्रेन भी इसका हरसंभव जवाब दे रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अपनी बहादुरी के चलते चर्चा में हैं। इसी बीच राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पत्नी ने इमोशनल नोट शेयर किया है।
 
जेलेंस्की की पत्नी और यूक्रेन प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक पोस्ट में लिखकर उन्होंने अपने देश और अपने पति का सपोर्ट किया है। जेलेंस्की ने 2003 में ओलेना से शादी की थी और उनके 2 बच्चे हैं। 
 
उन्होंने कीव में एक बंकर में पैदा हुए बच्चे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि यह बच्चा कीव के एक बमरोधी बंकर में पैदा हुआ है। उसका जन्म शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में होना था और शांत वातारण ही इस बच्चों को देखना चाहिए था।
 
उन्होंने लिखा है कि मुख्य बात यह है कि युद्ध के बावजूद हमारी सड़कों पर बच्चे के बगल में डॉक्टर और देखभाल करने वाले लोग थे। आपकी रक्षा की जाएगी क्योंकि आप अविश्वसनीय हैं।
 
ओलेना जेलेंस्का ने लिखा कि यूक्रेनी नागरिक केवल दो दिनों में रूस के हमले के विरोध के लिए उठ खड़े हुए। इतना ही नहीं यूक्रेनी अपना काम करते हुए एक-दूसरे की मदद करने के लिए भी समय निकाल रहे हैं।
 
उन्होंने यह भी लिखा कि यूक्रेनियन ने अपने पड़ोसियों की मदद की, उन्हें लोगों को अपने घरों में पनाह दी, जिन्हें उसकी जरूरत थी। सैनिकों और पीड़ितों के लिए रक्तदान किया और दुश्मन के वाहनों की आवाजाही की सूचना भी दी। बमरोधी बंकरों में पैदा हुए बच्चे एक शांतिपूर्ण देश में रहेंगे जिसने अपना बचाव किया है।
 
ओलेना ने भी कहा कि वे भी पति के साथ यूक्रेन में ही बनी रहेंगी और रूस के खिलाफ लड़ेंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला के 26 साल के बेटे जैन का निधन, बचपन से ही थी गंभीर बीमारी