Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दोस्तों के साथ जा रहे हैं गोवा, ये पांच एडवेंचर एक्टिविटीज ज़रूर करें एक्सप्लोर

अपनी गोआ ट्रिप को बनाइए यादगार इन कमाल की वाटर एक्टिविटी के साथ

हमें फॉलो करें adventure sports in goa

WD Feature Desk

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (08:15 IST)
adventure sports in goa

दोस्तों के साथ पार्टी करनी हो तो गोवा पहली पसंद माना जाता है। बात नेचर एन्जॉय करने की हो या दोस्तों के साथ मस्ती करने की, गोवा के ठिकाने दुनिया के हर डेस्टिनेशन को मात दे देते हैं। अगर आप भी गोवा में पार्टी करने जा रहे हैं और अपने ट्रिप में जान फूंकना चाहते हैं तो ये मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज आपकी बैचलर पार्टी में चार चांद लगा देंगी।ALSO READ: मनाली के आसपास ये खूबसूरत जगहें देती हैं भीड़ से दूर सुकून का अहसास

गोवा में एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा
गोवा में आप अपने दोस्तों के साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। यह जगह दोस्तों के लिए बेहद परफेक्ट मानी जाती है। यहां आप स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

यूं उठाएं स्कूबा डाइविंग का लुत्फ
बैचलर पार्टी के दौरान आप दोस्तों के साथ गोवा में रहकर स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डाइविंग के लिए यहां कई कंपनियां हैं, जो कई तरह के स्कूबा सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर करती हैं। ऐसे में आप यहां ट्रायल डाइव ले सकते हैं, जिसमें आपके साथ ट्रेनर्स भी मौजूद होते हैं। इस एक्टिविटी को करने से पहले आपको बॉडी गियर और सांस लेने के सभी इक्विपमेंट्स दिए जाते हैं। यहां 40 मिनट की डाइव के लिए करीब 6000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

पैरासेलिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन
पैरासेलिंग के लिए गोवा परफेक्ट लोकेशन है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर इंजॉय कर सकते हैं। इसमें स्पीड वोट की मदद से पैराशूट को उड़ाया जाता है, जिसमें काफी मजा आता है। इस एक्टिविटी के जरिए आप करीब 300 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। गोवा में कई पैरासेलिंग कंपनियां हैं, जो 1550 रुपये में पैरासेलिंग का मौका देती हैं। ऐसे में आप थ्रिल करना चाहते हैं तो पैरासेलिंग जरूर ट्राई करें।

हॉट एयर बैलून भी बेहद शानदार
गोवा में आप अपने दोस्तों के साथ हॉट एयर बैलून का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप ऊंचाई से हरी-भरी पहाड़ियां, घने जंगल और समुद्र के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। गोवा पर्यटन विकास निगम ने हॉट एयर बैलून की सुविधा दी है। ये उड़ानें साउथ गोवा के चंदोर के असोल्डा फुटबॉल ग्राउंड में सुबह से शुरू हो जाती हैं। 

राफ्टिंग का भी ले सकते हैं मजा
राफ्टिंग की बात हो तो हर किसी को ऋषिकेश याद आता है, लेकिन आप गोवा में भी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग कर सकते हैं। यहां महादेई नदी में राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं, जिसके लिए 1800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। यहां पर सुबह 9:30 बजे से राफ्टिंग शुरू हो जाती है। इसकी दूरी करीब 10 किलोमीटर तक होती है।

बंजी जंपिंग के लिए भी बेस्ट प्लेस
बंजी जंपिंग के लिए भी गोवा सबसे बेहतरीन जगह है। आप बिचोलिम तालुका में मायेम झील पर बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं। आप यहां 55 मीटर की ऊंचाई से कूदकर खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। बंजी जंपिंग के लिए आपको 4110 रुपये खर्च करने होंगे। इस ट्रिप में आपकी जंप की वीडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल होगी।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कविता कौशिक के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने पर अदा खान बोलीं- अभिनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है