Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शनि जयंती 2020 विशेष : बस 4 उपाय चमका देंगे आपका रूठा हुआ भाग्य, आज आजमाएं...

हमें फॉलो करें शनि जयंती 2020 विशेष : बस 4 उपाय चमका देंगे आपका रूठा हुआ भाग्य, आज आजमाएं...
आज शनि जयंती है,आप लॉक डाउन में फंसे असहायों की सहायता करेंगे, भिखारी एवं कौड़ियों को कंबल देंगे एवं भोजन कराएंगे, तो शनिदेव सदा प्रसन्न रहेंगे,इसके अलावा ये 4उपाय भी आजमा सकते हैं...
 
* शनि जयंती को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी,काली चिंटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है। 
 
* शनि जयंती पर तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। 
 
* शनि जयंती पर शुभ योग/शुभ चौघड़िया में शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं, कामनाओं की पूर्ति होती है सबसे महत्वपूर्ण आपका भाग्य चमकने लगेगा।
 
* शनि जयंती की रात में रक्त चंदन से अनार की कलम से 'ॐ ह्वीं' को भोजपत्र पर लिख कर बाद में नित्य पूजा करने से यश,धन, वैभव,विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज शनि जयंती : 10 अच्छी बातें जो करेंगी श्री शनिदेव को प्रसन्न