मुंबई। वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिलने और विदेशी फंड के बाहर जाने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा गिर गया और खासतौर से रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और मारुति के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 305.12 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,729.02 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 97.10 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 11,153.45 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में हुई। उसके अलावा बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और टाइटन भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 811.68 अंक या 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 254.40 अंक या 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,250.55 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 539.81 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।
कारोबारियों ने बताया कि कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों में अनियमित वित्तीय व्यवहारों के बारे में खबर आने और यूरोप के कई हिस्सों में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर उठने की आशंकाओं के चलते दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में घाटे के साथ कारोबार हो रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 41.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। (भाषा)