Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हमें फॉलो करें Adani profit
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (18:47 IST)
अडाणी समूह की बाजार में सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 15.69 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 10 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी का 10 प्रतिशत, अडाणी पावर का 6.95 प्रतिशत और अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.63 प्रतिशत चढ़ा। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दिन के लिए अपनी उच्च सीमा को छुआ।
 
हालांकि अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 2.73 प्रतिशत, एनडीटीवी में 2.03 प्रतिशत, एसीसी में 0.75 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 0.48 प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 0.44 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज में 0.17 प्रतिशत की गिरावट आई। इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 1,190.34 अंक की गिरावट के साथ 79,043.74 अंक और एनएसई निफ्टी 360.75 अंक फिसलकर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ।
अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई थी। अडाणी टोटल गैस और अडाणी पावर के शेयर करीब 20 प्रतिशत तक चढ़ गए थे।
 
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा था कि उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जा सकता है।
 
एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था।
कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं।
 
अडाणी समूह ने पिछले सप्ताह सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India-China Border : सीमा से पीछे हटने के समझौते को लेकर चीनी सेना ने दिया यह बड़ा बयान...