मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 53.41 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39,097.76 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 14.40 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 11,536.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई।
इसके अलावा बजाज ऑटो, मारुति, एलएंडटी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में गिरावट हुई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 287.72 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 39,044.35 पर और निफ्टी 81.75 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11,521.80 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,170.89 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। (भाषा)