Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 98 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

हमें फॉलो करें बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 98 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (17:44 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकतों के बीच आईटी, रियल्‍टी और टेक कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के बावजूद दूरसंचार, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में लगातार 2 दिन की बढ़त को खोता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 97.92 अंक फिसलकर 38,756.63 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.40 अंक लुढ़ककर 11,421.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज तेजी के साथ 39,073.51 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 39,230.16 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,573.17 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.25 प्रतिशत फिसलकर 38,756.63 अंक पर बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत निवेशकों ने छोटी तथा मझोली कंपनियों में जमकर पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.56 प्रतिशत यानी 228.07 अंक की तेजी में 14,887.69 अंक पर और स्मॉलकैप 4.03 प्रतिशत यानी 586.96 अंक की बढ़त में 15,145.23 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां लाल निशान में और शेष 10 हरे निशान में रहीं। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल को आज सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा और कंपनी के शेयरों के दाम 3.46 प्रतिशत कम हो गए। आईटी कंपनी एचसीएल टेक सबसे कमाऊ कंपनी रही और कंपनी के शेयरों के भाव 10.08 प्रतिशत बढ़ गए।

बीएसई के 20 समूहों में से आईटी क्षेत्र के सूचकांक में सर्वाधिक 4.76 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा रियल्टी के सूचकांक में 3.85, टेक में 3.57, उपभोक्ता उत्पाद में 3.40, इंडस्ट्रियल्स में 2.16, सीडीजीएस में 1.50, बेसिक मटेरियल्स में 1.49, ऑटो में 0.98, पूंजीगत वस्तु में 0.93, बिजली में 0.75 स्वास्थ्य में 0.63 और यूटिलिटीज में 0.45 प्रतिशत की बढ़त रही।

बीएसई में दूरसंचार क्षेत्र का सूचकांक 2.09 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में 1.56, वित्त में 1.31, ऊर्जा में 0.67, पीएसयू में 0.49, एफएमसीजी में 0.48, धातु में 0.44 और तेल एवं गैस में 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में आज कुल 2,936 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,829 में तेजी और 928 में गिरावट दर्ज की गई।एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। हांगकांग का हैंगशैंग 0.56, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.30 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.65 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत तथा जर्मनी का डैक्स 0.10 प्रतिशत की गिरावट में खुला।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्चर, वोक्स, कुर्रन ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत और बराबरी