नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक समेत कई बैंकों ने शेयर बाजारों को बताया कि डेबिट कार्ड डेटा की चोरी भुगतानों संचालन करने वाले तीसरे पक्ष (फर्म) के स्तर पर हुई है और इसमें शामिल राशि बहुत बढ़ी मात्रा की नहीं है।
बैंकों ने शेयर बाजार बीएसई और एनएसई को यह भी जानकारी दी कि उन्होंने अपनी ओर से डाटा की सुरक्षा के पर्याप्त कदम उठाए हैं। इसके लिए भुगतान गेटवे एनपीसीआई, वीजा और मास्टर कार्ड के सामने इस मुद्दे को उठाया गया है।
बैंकों ने शेयर बाजार को दिए स्पष्टीकरण में इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि शेयर बाजारों ने पांच बैंकों से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। इन बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। (भाषा)