Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share bazaar: शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 362 और निफ्टी 105 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें Share bazaar: शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 362 और निफ्टी 105 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (17:19 IST)
Share bazaar News: अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की ताजा खरीदारी से उत्साहित स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 362 और निफ्टी (Nifty) में 105 अंक की तेजी दर्ज हुई। कारोबारियों ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (IT), दूरसंचार और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी की धारणा रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 637.01 अंक तक उछलकर 82,196.55 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 104.70 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 अंक पर पहुंच गया।

 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अदाणी पोर्ट्स बढ़त के साथ बंद हुईं। इसके उलट बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार खासी तेजी के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 70.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,176.55 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,757.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत गिरकर 70.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में वॉल स्ट्रीट पर बड़े उछाल, एफआईआई एवं डीआईआई दोनों की तरफ से मजबूत खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण कारोबारी आगे और सौदे कर सकते हैं। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 375.61 अंक बढ़कर 81,559.54 अंक पर और एनएसई निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RG Kar Medical College Case : संदीप घोष को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, 51 डॉक्टरों को नोटिस