Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share Market : Sensex पहली बार 85 हजार के पार, Nifty ने भी छुआ शिखर

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

हमें फॉलो करें Share Market : Sensex पहली बार 85 हजार के पार, Nifty ने भी छुआ शिखर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (16:59 IST)
Share bazaar News: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को पहली बार 85,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी (Nifty) भी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के अंतिम कुछ घंटों में बैंकिंग (banking) और बिजली क्षेत्र (power sector) के शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजारों को शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 171 और निफ्टी 48.7 अंक फिसला
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 85,169.87 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन में यह 333.38 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 85,247.42 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचा था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 26,004.15 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 92.4 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 26,032.80 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पॉवर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील नुकसान के साथ बंद हुए।ALSO READ: शेयर बाजार ने फिर रचा कीर्तिमान, सेंसेक्स 384 अंक चढ़ा
 
प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सीमित दायरे में कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई जिसकी अगुवाई बिजली और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों ने की। दूसरी ओर मझोले और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण गिरावट हुई। उन्होंने कहा कि एफआईआई के प्रवाह में गिरावट और अन्य उभरते बाजारों में सस्ते मूल्यांकन के कारण घरेलू बाजार को अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की कमजोरी के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex 91 और Nifty 35 अंक ऊपर चढ़ा
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,784.14 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत गिरकर 74.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत का खाद्यान्न उत्पादन बढ़ा, 2023 - 24 में रिकॉर्ड 33.22 करोड़ टन पर पहुंचा