Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी सरकार बनने की धारणा से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 2303 और निफ्टी 735 अंक चढ़ा

राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित होने से बाजार में लौटी तेजी

हमें फॉलो करें मोदी सरकार बनने की धारणा से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 2303 और निफ्टी 735 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 5 जून 2024 (17:04 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) ने बुधवार को जोरदार वापसी की और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,300 अंक से अधिक की छलांग लगा गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 735 अंक के लाभ में रहा। लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha election) उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई थी।
 
बीएसई और एनएसई चढ़े : 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,455.77 अंक तक चढ़ गया था। बैंक, वाहन तथा पेट्रोलियम कंपनियों शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 785.9 अंक तक चढ़ गया था। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई।

 
भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। लेकिन भाजपा 2014 के बाद पहली बार बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई और सरकार गठन के लिए उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा। चुनाव आयोग ने सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली।
 
राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित होने से बाजार में तेजी लौटी : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित होने के साथ बाजार में चौतरफा लिवाली से तेजी लौटी। हालांकि, सभी की नजर सरकार के गठन और इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति पर होगी।

 
सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे : सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक सात प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।
 
मोदी के तीसरे कार्यकाल का नीति एजेंडा जारी रहेगा : मोतीलाल ओसवाल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद हमारा अनुमान है कि नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का नीति एजेंडा (निवेश की अगुवाई में वृद्धि, पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचे पर निवेश, विनिर्माण आदि) जारी रहेगा। हालांकि सभव है, इसमें कुछ बदलाव हो। इसमें कहा गया है कि जिस तरीके के चुनाव नतीजे आए हैं, उसको देखते हुए हम यह भी उम्मीद करते हैं कि गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

 
एशिया व अमेरिका के बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहा था।
 
ब्रेंट क्रूड 77.61 डॉलर प्रति बैरल रहा : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 4,389.73 अंक लुढ़का था, वहीं एनएसई निफ्टी ने 1,982.45 अंक का गोता लगा गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections 2024 : गुजरात में BJP का मत प्रतिशत 1.25 फीसदी घटा, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े