Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share bazaar News: मजबूत वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त, प्रमुख कंपनियों के शेयर चढ़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share bazaar News: मजबूत वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त, प्रमुख कंपनियों के शेयर चढ़े
मुंबई , बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (11:26 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) के सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों के लिवाल रहने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी रही। कच्चे तेल की नरम होती कीमतों से भी बाजार को संभलने में मदद मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 193.64 अंक चढ़कर 64,765.52 पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) भी 54.55 अंक बढ़कर 19,336.30 पर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और ऐक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे। इंफोसिस, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयरों में गिरावट आई। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।
 
अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिवाइडर से टकराई उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार