Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डिवाइडर से टकराई उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें harish rawat
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (10:55 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत एक सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा मंगलवार रात उस समय हुआ जब हल्दवानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
 
हादसे में पूर्व सीएम रावत की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रावत भी घायल हो गए। हादसे में उनके सीने में चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
 
रावत ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।
 
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Price: विजयादशमी पश्चात क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव? जानिए आपके शहर की कीमतें