Share bazaar: इजराइल ईरान संघर्ष से सेंसेक्स 930 और निफ्टी 216 अंक फिसला
सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में रहा लाभ-हानि
Share bazaar News: पश्चिम एशिया (West Asia) में जारी संघर्ष तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच घरेलू सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स (Sensex) 929.74 अंक टूट गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (Nifty) 216.9 अंक फिसलकर 22,302.50 अंक पर रहा।
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। आईटी सेवाओं की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर ने करीब 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। नेस्ले और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी लाभ में रहे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 8,027 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर : रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.44 पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा तथा कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के पार रहने से निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद थोड़ा सा मजबूत होकर 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.38 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.75 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 90.17 अमेरिकी डॉलर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 8,027 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta