Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मार्च के आखिरी कारोबारी दिन झूम उठा बाजार, सेंसेक्स 655 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

फिनसर्व 4 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 3 प्रतिशत चढ़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mumbai Stock Exchange

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 28 मार्च 2024 (17:04 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में गुरुवार को चालू वित्त वर्ष (2023-24) के अंतिम कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई और बीएसई (BSE) सेंसेक्स 655 अंक उछल गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बिजली, वाहन और बैंक शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। निफ्टी (Nifty) भी 203.25 अंक चढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ। फिनसर्व (Finserv) 4 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 3 प्रतिशत चढ़ा।

 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,194 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 203.25 अंक चढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ।
 
फिनसर्व 4 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 3 प्रतिशत चढ़ा : वित्त वर्ष 2023-24 में बीएसई सेंसेक्स 14,659.83 अंक यानी 24.85 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस करीब 3 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में तेजी का कारण अनुषंगी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस की सूचीबद्ध होने की योजना के बारे में आई रिपोर्ट है। इसके अलावा नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

 
एशिया व यूरोप के बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख है। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त में रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,170.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

 
शेयर बाजार अंतिम कारोबारी दिवस में बढ़त और उम्मीद के साथ बंद : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार चालू वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी दिवस में बढ़त और उम्मीद के साथ बंद हुआ। हालांकि कारोबार समाप्ति से पहले कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन खुदरा निवेशकों (घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों) की चौतरफा लिवाली से बाजार में बढ़त कायम रही।
 
शेयर बाजार शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' को बंद रहेगा : इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.40 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। सेंसेक्स बुधवार को 526.01 अंक और निफ्टी 118.95 अंक मजबूत हुआ था। शेयर बाजार शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के मौके पर बंद रहेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उनकी तबीयत ठीक नहीं, आप के CM को तंग किया जा रहा, क्या बोलीं सुनीता केजरीवाल