Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर में रिकॉर्ड तेजी से Reliance का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपए के पार

हमें फॉलो करें शेयर में रिकॉर्ड तेजी से Reliance का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपए के पार
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (19:31 IST)
नई दिल्ली। लाकडाउन में जियो प्लेटफॉर्म्स में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश और जियोमीट ऐप के आमजन को उपलब्ध कराए जाने के बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को नया धमाल किया और उसका बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ को पार कर गया।
 
शेयर बाजारों में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयरों में आज कारोबार की शुरुआत से ही रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयर ने अब तक के शिखर 1858 रु के स्तर को छुआ। बाजार बंद होने पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12 लाख 16 हजार करोड़ रुपए आंका गया।
 
12 लाख करोड़ का मार्केट कैप आंकड़ा आज तक देश की कोई भी कंपनी नहीं छू सकी है। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के दो करोड़ 16 लाख से अधिक शेयरों की खरीद फरोख्त हुई। शेयर शुक्रवार के बंद भाव से 3.75 प्रतिशत ऊपर 1855 रुपए पर बंद हुआ।
 
रिलायंस के शेयर का बाजार पूंजीकरण 11.76 लाख करोड़ रुपए और 957 रुपए कीमत से आंशिक भुगतान वाले शेयर का 40442 करोड़ रुपए मिलाकर 12.16 लाख करोड रुपए यानी 163.1 अरब डॉलर हो गया।
webdunia
कंपनी ने 19 जून को लक्ष्य से पहले पूरी तरह कर्जमुक्त होने की घोषणा की थी। उसी दिन कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था। उसके बाद मात्र 11 कारोबारी सत्रों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11 से 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। ब्रोकरेज हाउस भी रिलायंस के शेयर को लेकर तेजी के पक्ष में हैं। एंजेल ब्रोकिंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक्युमुलेट रेटिंग दी है और इसने 1937 रु तक का लक्ष्य तय किया है।
 
रिलायंस का आंशिक भुगतान वाला शेयर भी सोमवार को अपने उच्चतम स्तर पर था। शेयर 896 रु के भाव पर खुला और 958.70 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ। बाजार बंद होने पर रिलायंस के आंशिक भुगतान शेयर का भाव 952.90 रु था।
 
रिलायंस जियो ने अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट गुरूवार को लॉन्च किया था। वहीं रिलायंस की अनुषंगी जियो प्लेटफॉर्म्स में शुक्रवार को 12वें विदेशी निवेश की घोषणा हुई थी। मशहूर कम्प्यूटर चिप निर्माता इंटेल के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में खासी तेजी देखने को मिली।
 
पिछले दो माह में जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी बेचकर रिलायंस समूह ने करीब 1.17 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी में राइट्स इश्यू भी ओवर सब्सक्राइब हुआ था और इसके तहत कंपनी ने 53,124.20 करोड़ रुपए बाजार से इकट्ठा किए थे।
 
कंपनी डिजिटल कारोबार एवं जियोमार्ट के विस्तार और कर्ज में कमी लाने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करना चाहती है। गत ग्यारह सप्ताह में रिलायंस के बाजार पूंजीकरण में 3.7 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में पानी ही पानी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो)