Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक स्तर पर हुई तीव्र गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी सवा फीसदी लुढ़के

हमें फॉलो करें वैश्विक स्तर पर हुई तीव्र गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी सवा फीसदी लुढ़के
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (17:22 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर हुई तीव्र गिरावट के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, तेल एवं गैस, आईटी, टेक, पॉवर और एनर्जी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार में 4 दिनों पर की तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी में करीब 1.25 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 709.17 अंक टूटकर 55,776.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 208.30 अंक उतरकर 16,663 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव कुछ कम दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.68 प्रतिशत टूटकरर 23,154.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत उतरकर 26,987.85 अंक पर रहा।
 
बीएसई में ऑटो समूह में 0.56 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें धातु 4.34 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.58 प्रतिशत, आईटी 2.32 प्रतिशत, टेक 2.07 प्रतिशत, पॉवर 1.55 प्रतिशत और एनर्जी 2.41 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 3488 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2045 नुकसान में और 1342 मुनाफे में रहीं जबकि 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई 0.15 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे जिसमें हांगकांग का हैंगसेंग 5.72 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 4.95 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.71 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.07 प्रतिशत की शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लांच से पहले ही लीक हुए Samsung के इस धमाकेदार स्मार्टफोन के फीचर्स