Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लांच से पहले ही लीक हुए Samsung के इस धमाकेदार स्मार्टफोन के फीचर्स

हमें फॉलो करें लांच से पहले ही लीक हुए Samsung के इस धमाकेदार स्मार्टफोन के फीचर्स
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (17:20 IST)
सैमसंग (samsung) भी मिड रेंज में नई A सीरीज को लॉन्‍च करेगी। कंपनी दो गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सकती है। खबरों के मुताबिक ये Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G स्‍मार्टफोन होंगे। इन स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले Galaxy A33 5G के फीचर्स सामने आए हैं।

डिवाइस के लीक हुए प्रेस रेंडर्स की जानकारी भी दी गई है। खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन एमोलेड डिस्‍प्‍ले, बड़ी बैटरी और फास्‍ट चार्जिंग की खूबियों के साथ आ सकता है। माना रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 31,800 रुपए के आसपास हो सकती है।
 
Galaxy A33 5G स्‍मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्‍लस सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा। सेल्‍फी कैमरा के लिए इसमें Infinity-U टियरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 412 पिक्सल की पिक्सल डेंसिटी ऑफर की जाएगी। इसकी स्क्रीन, गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से लैस होगी। इसे चार कलर ऑप्‍शंस- ब्‍लैक, ब्‍लू, पीच और वाइट में पेश किया जा सकता है।
 
Galaxy A33 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्‍थ कैमरा दिया जाएगा।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, NFC, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और USB-C पोर्ट की खूबियां भी होंगी। यह IP67 रेटिंग के साथ आएगा, यानी पानी के असर से काफी हद तक बचा रहेगा।
खबरों के मुताबिक Galaxy A33 5G में सैमसंग का नया चिपसेट Exynos 1280 दिया जाएगा, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्‍टोरेज से पैक होगा। यह फोन Android 12 OS और One UI 4.1 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा। फोन में इन-क्रीक फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा भी होगी। 
 
Galaxy A53 5G से जुड़े लीक्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन Exynos 1200 SoC से लैस होगा और Mali G68 GPU के साथ आएगा। 
इसमें 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह 6/8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में 64MP+12MP+5MP+5MP क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीरी पंडितों का दर्द: क्रूरता, त्रासदी और अत्‍याचार की आखिरी हदें पार होते हुए हमने देखीं