मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की आधिकारिक अनुमति दिए जाने की संभावना से निवेशकों का उत्साह बना रहा, जिससे बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज एक फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर पहली बार 46 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करके 46,103.50 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक फीसदी की तेज बढ़त के साथ पहली बार 13,500 अंक के पार 13,529.10 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज शुरुआत से ही रौनक रही। निवेशक न सिर्फ कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों को लेकर उत्साहित रहे बल्कि वैश्विक परिदृश्य से भी उनका मनोबल बढ़ा रहा। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अगले एक माह के भीतर तीन कोरोना वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की अनुमति दिए जाने की संभावना जताने से निवेश धारणा बनी रही।
सेंसेक्स आज तेजी के साथ 45,891.04 अंक पर खुला। बिजली और बेसिक मटेरियल्स समूह में हुई बिकवाली से सेंसेक्स एक समय 45,792.01 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। बैंकिंग, ऊर्जा, रिएल्टी और वित्त समूहों में हुई भारी लिवाली के दम पर कारोबार के दौरान सेंसेक्स 46,164.10 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 494.95 अंक की तेज बढ़त बनाता हुआ पहली बार 46,000 अंक के पार 46,103.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां आज हरे निशान में और 10 लाल निशान में रहीं।
निफ्टी भी बढ़त के साथ 13,458.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,548.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,449.60 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.02 प्रतिशत यानी 136.15 अंक की तेजी में 13,529.10 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियां तेजी में और 16 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए।
विदेशी बाजारों में आज तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन में मंगलवार से कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया का पहला टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होन से योरपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.08 प्रतिशत की तेजी में रहा।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.12 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोप्सी 2.02 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.33 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगशैंग 0.68 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 3,147 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,768 में तेजी और 1,202 में गिरावट रही जबकि 177 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए। बीएसई के 20 समूहों में से दो समूह के सूचकांक गिरावट में और 18 के सूचकांक तेजी में रहे। बिजली में 0.25 प्रतिशत तथा बेसिक मैटेरियल्स में 0.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा बैंकिंग समूह के सूचकांक में 1.47 प्रतिशत, ऊर्जा में 1.46 प्रतिशत, रिएल्टी में 1.39 प्रतिशत, वित्त में 1.04 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.60 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.97 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 0.09 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 0.41 प्रतिशत, आईटी में 1.03 प्रतिशत, दूरसंचार में 0.54 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 0.22 प्रतिशत, ऑटो में 0.03 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 0.46 प्रतिशत, सीडी में 0.21 प्रतिशत, धातु में 0.14 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.92 प्रतिशत, टेक में 0.97 प्रतिशत तथा पीएसयू में 0.55 प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में लिवाली और 10 में बिकवाली हावी रही।
एशियन पेंट्स के शेयरों के भाव आज 3.37 प्रतिशत, कोटक बैंक के 2.67 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के 2.19 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के 2.15 प्रतिशत, इंफोसिस के 1.85 प्रतिशत, रिलायंस के 1.65 प्रतिशत, आईटीसी के 1.43 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनीलीवर के 1.22 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के 1.11 प्रतिशत, एलएंडटी के 0.85 प्रतिशत, एचसीएल टेक के 0.72 प्रतिशत, पावर ग्रिड के 0.57 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 0.55 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व के 0.52 प्रतिशत, टीसीएस के 0.48 प्रतिशत, ओएनजीसी के 0.44 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया के 0.23 प्रतिशत, सन फार्मा के 0.18 प्रतिशत और एनटीपीसी के 0.05 प्रतिशत बढ़ गए।
इसके अलावा अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों के दाम 1.29 प्रतिशत, टाटा स्टील के 0.79 प्रतिशत, मारुति के 0.70 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के 0.59 प्रतिशत, बजाज ऑटो के 0.43 प्रतिशत, एचडीएफसी के 0.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के 0.19 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.13 प्रतिशत, भारती एयरटेल के 0.09 प्रतिशत तथा टाइटन के 0.07 प्रतिशत लुढ़क गए। (वार्ता)