शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा, निफ्टी 13300 के पार
, सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (11:17 IST)
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13,300 अंक के स्तर को पार कर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 45,245.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद कुछ नीचे आया। बाद में यह 150.78 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45,230.33 अंक पर कारोबार कर रह था।
इसी तरह निफ्टी भी 48.35 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,306.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। एक समय निफ्टी भी 13,310.85 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया।
आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे।(भाषा)
अगला लेख