Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंकिंग व कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 14,500 से नीचे

हमें फॉलो करें बैंकिंग व कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 14,500 से नीचे
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (10:41 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 400 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 404.94 अंक या 0.82 प्रतिशत टूटकर 48,775.37 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 113.50 अंक या 0.78 प्रतिशत घटकर 14,435.90 पर था।

 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा मारुति, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक में घाटे के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर ओएनजीसी, टाइटन, एलएंडटी और डॉ. रेड्डी लैब बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 871.13 अंक या 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,180.31 पर और निफ्टी 265.35 अंक या 1.79 प्रतिशत घटकर 14,549.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार सकल आधार पर 1,951.90 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में मध्य सत्र के दौरान गिरावट देखी गई जबकि टोकियो और सियोल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.50 डॉलर प्रति बैरल पर था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update: 24 घंटे में मिले 53476 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख के करीब