Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 31 March 2025
webdunia

बैंकिंग और हेल्थकेयर समूह की लिवाली से सेंसेक्स 50 हजार अंक के पार, निफ्टी में भी उछाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mumbaistockexchange
, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (17:45 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकरात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर बैंकिंग और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में हुई भारी लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 280.15 अंक की बढ़त लेकर 50 हजार अंक पार करते हुए 50,051.44 अंक पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78.35 अंकों के उछाल के साथ 14,814.75 अंक पर जा पंहुचा।
 
दिन की शुरुआत में ही आज सेंसेक्स में बढ़ोतरी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 105 अंक की बढ़त के साथ खुला तथा निफ्टी भी 32 अंकों की वृद्धि लेकर खुला। इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 191.81 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 20,435.23 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप 153.76 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 20,773.05 अंक पर जा पंहुचा।

 
बैंकिंग समूह की कंपनियों में जहां सर्वाधिक 572.93 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई वही धातु समूह की कंपनियों में इस दौरान 102.78 अंक की गिरावट हुई। बीएसई में आज कुल 3173 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमे से 1668 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1292 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि शेष 213 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
 
बीएसई का सेंसेक्स आज 105 अंकों की उछाल लेकर 49,876.21 अंक पर खुला और दोपहर बाद 50 हजार अंक के आंकड़े को पार करते हुए 50,264.65 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा तथा इसका न्यूनतम स्तर 49,661.92 अंक रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 49,771.29 अंक के मुकाबले 0.56 प्रतिशत यानी 280.15 अंक की बढ़त लेकर 50,051.44 अंक पर बंद हुआ।

 
एनएसई का निफ्टी भी 32 अंकों की बढ़त के साथ 14,768.55 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,878.60 अंक जबकि न्यूनतम स्तर 14,707 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत यानी 78.35 अंकों की उछाल के साथ 14,814.75 पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियों के शेयर चढ़े और 23 के लाल निशान में रहे।
 
वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के सभी मुख्य सूचकांकों में इस दौरान गिरावट दर्ज की गई। एशिया में जापान के निक्की में 0.61, हांगकांग के हैंगसैंग में 1.34 प्रतिशत तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.93 प्रतिशत की गिरावट हुई। वहीं यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.51 प्रतिशत लुढ़क गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद