मुंबई। वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों को हुए नुकसान की वजह से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक गिर गया।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 501.74 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,165.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 135.05 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,613.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक को लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व का स्थान रहा। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे।