Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,900 अंक से नीचे

हमें फॉलो करें शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,900 अंक से नीचे
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (10:55 IST)
मुंबई। विदेशी मुद्रा निकासी बढ़ने से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 600 से अधिक अंक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 14,900 अंक से नीचे चला गया। बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 630.51 अंक यानी 1.24 प्रतिशत लुढ़ककर 50,161.57 अंक पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 184.15 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 14,846.80 अंक रह गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसका शेयर करीब 2 प्रतिशत नीचे चल रहा था, वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, डॉ. रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत टेक महिन्द्रा और पॉवर ग्रिड में लाभ दर्ज किया गया।
 
इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 487.43 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 50,792.08 अंक और निफ्टी सूचकांक 143.85 अंक यानी 0.95 प्रतिशत घटकर 15,030.95 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक सप्ताहांत विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 942.60 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी के मुताबिक खुदरा सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के फरवरी के आंकड़े ऊंचे आने और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में जनवरी के दौरान गिरावट से निवेशकों की धारणा को झटका लगा।
इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ने और अमेरिका में ट्रेजरी बिलों पर ब्याज बढ़ने का भी बाजार पर असर दिख रहा है। आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल गिरावट में रहे जबकि हांगकांग और टोकियो के बाजारों में लाभ का रुख दर्ज किया गया। इस बीच कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.74 प्रतिशत बढ़कर 69.73 डॉलर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लांच होने वाला है Samsung Galaxy M42 5G, 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज जैसे धमाकेदार फीचर्स