Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RIL, Infosys में बिकवाली से सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नुकसान में

Advertiesment
हमें फॉलो करें RIL, Infosys में बिकवाली से सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नुकसान में
मुंबई , गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (18:19 IST)
Sensex update : घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार नुकसान में रहा।
 
कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 610.37 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 695.3 अंक तक लुढ़क गया था।
 
नेशनल स्टॉक एकसचेंज का निफ्टी भी 192.90 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,523.55 अंक पर बंद हुआ।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहाकि  बिकवाली चौतरफा रही। इसका कारण तेल के दाम में तेजी को देखते हुए निवेशक सतर्क हैं। अगर कच्चा तेल 90 डॉलर बैरल से ऊपर बना रहता है, इससे महंगाई और परिचालन मार्जिन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।’’
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, उच्च ब्याज दर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) को प्रभावित कर रहा है, जिससे उनकी बिकवाली जारी है।
 
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 4.59 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
 
इसके रुख के उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
 
अन्य सूचकांकों में ‘मिडकैप’ 1.19 प्रतिशत नीचे आया जबकि ‘स्मॉलकैप’ 0.34 प्रतिशत टूटा।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि  वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में कमजोर रुख से बाजार धारणा प्रभावित हुई है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया में छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.18 डॉलर प्रति बैरल रहा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 354.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandrayaan-3 की सफलता से चिढ़ा चीन, वैज्ञानिक बोले- दक्षिणी ध्रुव पर नहीं उतारा यान