Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' का दूसरा सीजन इन दिन होगा प्राइम वीडियो पर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' का दूसरा सीजन इन दिन होगा प्राइम वीडियो पर रिलीज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (12:20 IST)
Mumbai Diaries 2 Release Date: प्राइम वीडियो ने अपने सबसे ज्यादा इंतजार किए जा रहे मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीज़न के विश्वव्यापी प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 6 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड 8 एपीसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।
 
6 अक्टूबर को शुरू होने वाला यह दूसरा सीजन बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों, ट्रेनिंग लेने वालों और कर्मचारियों के साथ आतंकवादी हमलों से उत्पन्न हुए हालातों और उसके बाद उनके ख़ुद के संघर्षों से निपटने के साथ-साथ मुंबई में आई बाढ़ से हुई तबाही को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगा। बड़ी बारीक़ी से रची गई यह कहानी अलग-अलग हालातों का सामना करते हुए इंसानी जज़्बातों और डटे रहने की एक मनोरंजक कहानी बयां करती है। 
 
निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित और निर्देशित, यह मेडिकल ड्रामा एमए एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा निर्मित है। इस सीरीज में पिछले सीजन के बेहद हरफ़नमौला कलाकारों को फिर से शामिल किया गया है, जिसमें कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी शामिल हैं। 
 
प्राइम वीडियो इंडिया के हिंदी ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, यह इमरजेंसी रूम की तेज़ दुनिया में पहले प्रतिक्रिया करने वाले के पीछे के इंसान पर भी नज़र डालती है। मुंबई डायरीज़ का दूसरा सीज़न बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम की कहानी को वास्तविक और तूफान जैसे हालातों के बीच रखकर आगे बढ़ाता है। 
 
निखिल आडवाणी ने कहा, मुंबई डायरीज एक बारीक़ी से लिखा गया मेडिकल ड्रामा है जो हमारे सबसे आगे रहकर काम करने वाले कर्मचारियों और मेडिकल समुदाय के जाँबाज़ों के इम्तिहानों और जीतों की दुनिया से हमें रूबरू कराता है। मुंबई डायरीज़ 26/11 को मिले ज़बरदस्त स्नेह और तारीफ़ के बाद, हमने इस सीज़न में अपने मुख्य नायकों के लिए काम और भी मुश्किल कर दिया है क्योंकि उन्हें उन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो उन्हें सभी तरह के हालातों में परखेंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tiger 3 : 'टाइगर का मैसेज' हुआ रिलीज, सलमान खान बोले- 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'