Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tiger 3 : 'टाइगर का मैसेज' हुआ रिलीज, सलमान खान बोले- 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tiger 3 : 'टाइगर का मैसेज' हुआ रिलीज, सलमान खान बोले- 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (11:50 IST)
Tiger 3 teaser video tiger ka message: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के बाद अब सलमान दिवाली 2023 पर 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान और कैटरीना का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था।
 
अब 'टाइगर 3' के मेकर्स ने 'टाइगर का मैसेज' रिलीज कर दिया है। इस वीडियो में सलमान खान का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में सलमान देश के लोगों को अपना मैसेज देते नजर आ रहे हैं। वह बताते हैं कि उनका नाम अविनाश सिंह राठौर है लेकिन बाकियो के लिए वे टाइगर के नाम से जाने जाते हैं।
 
वीडियो से पता चलता है कि टाइगर को देश में गद्दार घोषित कर दिया गया है। ऐसे में वह भारत से अपने काम और देशभक्ति का कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगरहे हैं। ताकि वह अपने बेटे की नजरों में हीरो रहें। वीडियो में सलमान कहते हैं, उन्होंने इस देश को 20 साल दिए हैं ल‍ेकिन अब उन पर गद्दारी के आरोप लग रहे हैं। 
 
सलमान जनता से अ‍पील करते हैं कि अब वो ही उनके बेटे को बताएं कि उसका बाप गद्दार है या देशभक्त। वीडियो के आखिरी में सलमान कहते हैं, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।' इसके बाद सलमान खान को जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाया जाता है। 
 
बता दें कि 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रॉ चीफ का रोल इस बार रेवती निभाने वाली हैं। यह फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करण जौहर का खुलासा, एकतरफा प्यार में टूटा था फिल्मेमकर का दिल